Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

बनवास में हुआ गोलीकांड

बनवास के संदीप उर्फ बच्चियां का हुआ मर्डर

खेतड़ीनगर [हर्ष स्वामी ] खेतड़ीनगर थाने के बनवास गांव में स्टेट हाईवे 13 की सङक के पास बने मकान में रविवार देर रात गोलीकांड हुआ। घर में सो रहे संदीप उर्फ बच्चिया पर दो राउंड फायर किए, इसमें एक गोली सिर में लगी। जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। खेतड़ीनगर पुलिस घटना की सूचना पर मय जाब्ते के मौके पर पहुंचकर शव को खेतङी अस्पताल की मोर्चरी में लेकर आए जहां मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। मोर्चरी के पास डीएसपी मोहम्मद अयूब, खेतड़ी सीआई शीश राम मीणा, खेतङीनगर थानाधिकारी किरण सिंह यादव मय जाब्ते के मौजूद है। मृतक संदीप पर भी चोरी व मारपीट के खेतड़ीनगर थाने में 7 मामले दर्ज है घटना के बाद खेतङी नगर पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस टीम बनाकर आरोपियों के पीछे लगाई है।