बरसात से सडक बनी झील, पानी के भराव से आमजन हो रहा परेशान

सडक पर भरा पानी
सडक पर भरा पानी

शिमला[अनिल शर्मा] आज शनिवार शाम को शिमला व आसपास के क्षेत्र मे हुई तेज बारिस से आम रास्तों व टूटी सडकों पर पानी ही पानी हो भर गया। जिसके कारण यातायात व्यवरस्था व आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पडा। शिमला से खेतडीनगर जाने वाली सडक तो टूटी होने के कारण झील ही बन गई। ग्राम रवां मे धर्म कांटे के पास सडक पर दो दो फिट पानी भर गया। जिससे अनेक वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हुये तथा उन्हे भारी परेशानी का सामना करना पडा। पानी की निकासी न होने के कारण विधालय के पास पानी भर गया। जिससे बालकों को भी स्कूल आने में परेशानी का सामना करना पड़ा।