Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

बसंत पंचमी पर पूजा-अर्चना की

न्यू राजस्थान बालिका पी.जी. महाविद्यालय में

झुंझनू, स्थानीय गणपति नगर स्थित न्यू राजस्थान बालिका पी.जी. महाविद्यालय, झुन्झुनूं में एन.एस.एस. की दोनो इकाईयों के संयुक्त तत्वाधान में बसंत पंचमी पर वीणा वादिनी माँ सरस्वती के चरणों में पुष्प अर्पित कर पूजा-अर्चना की। मुख्य अतिथि शिक्षाविद् हरफूल सिंह तिलोटिया ने बताया कि बसंत पंचमी के दिन ज्ञान की देवी सरस्वती का जन्म हुआ था। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य इंजी. प्यारेलाल ढूकिया ने विद्यार्थी जीवन में शिक्षा को महत्वपूर्ण बताते हुए माँ सरस्वती के आशीर्वाद को आगे बढऩे में प्रेरणादायी बताया। महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. सुमन जानूं ने बताया कि ऋतुराज बसंत का बड़ा महत्व है, इसकी छटा निहारकर जड़-चेतन सभी में नव-जीवन का संचार होता है। इस अवसर पर समस्त स्टाफ व छात्राओं ने माँ सरस्वती का आशीर्वाद लिया।