बीसीएमओ ने किया औचक निरीक्षण-कलाखरी पीएचसी पर लटका मिला ताला

कलाखरी पीएचसी पर लटका हुआ ताला
कलाखरी पीएचसी पर लटका हुआ ताला

सिंघाना,  नवनियुक्त ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरीश यादव ने सांवलोद व कलाखरी उप स्वास्थ्य केन्द्रों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। बीसीएमओ डॉ. यादव बुधवार को सांवलोद उप स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे जहां पर कार्यरत जेएनएम सरोज 7 जून से बिना सुचना के कार्यस्थल से अनुपस्थित मिली जिसको कारण बताओ नोटिस दिया वहीं मौजूद कर्मचारियों को केन्द्र पर डिलीवरी बढ़ाने, लेबर रूम में साफ सफाई रखने सहित पीएचसी के मानदंडों के अनुरूप सेवाएं देने के निर्देश दिए वहां से वो कलाखरी पहुंचे कलाखरी पीएचसी पर ताला लटका मिला जिसकी रिपोर्ट बनाकर जिला चिकित्सा अधिकारी को भिजवा दी गई।