Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

बीसीएमओ सिंघाना ने 8 अस्पताल और 7 जांच लैब का किया निरीक्षण

झुंझुनूं, सोमवार को खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी,सिंघाना डा० धर्मेंद्र सैनी एवं खण्ड कार्यक्रम अधिकारी, सिंघाना राजपाल खींची ने ब्लॉक में संचालित निजी अस्पतालों एवं लेब का औचक निरीक्षण कर सेवाओं के मानकों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान 7 निजी अस्पताल एंव 8 निजी लब की गहनता से जांच करते हुए चैक लिस्ट भरी गई। जिन लब में क्लिनिक एस्टेब्लिसमेंट एक्ट के तहत रजिस्ट्रेशन नहीं पाया गया उन्हें 7 दिवस में रजिस्ट्रेशन करवाने की हिदायत दी गई।