Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

विश्व रक्तदाता दिवस पर झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल में रक्तदान शिविर

Voluntary blood donation camp at BDK Hospital Jhunjhunu on World Blood Donor Day

“आपका रक्तदान–किसी के लिए वरदान” थीम के साथ होगा जागरूकता अभियान

झुंझुनूं, विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर जिले के सबसे बड़े राजकीय बीडीके अस्पताल, झुंझुनूं में 14 जून को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। अस्पताल प्रशासन द्वारा आमजन से इस महान कार्य में सहभागी बनने की अपील की गई है।

प्रधान चिकित्सा अधिकारी (PMO) एवं वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. जितेन्द्र भाम्बू ने बताया कि आम नागरिक किसी भी दिन अस्पताल आकर स्वैच्छिक रक्तदान कर सकते हैं। रक्तदान शिविर में भाग लेने वालों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा। इस बार रक्तदान अभियान की थीम है — “आपका रक्तदान–किसी के लिए वरदान।”

नियमित रक्तदान सुविधा और अत्याधुनिक यूनिट

डॉ. भाम्बू ने बताया कि बीडीके अस्पताल में प्रतिदिन रक्तदान करने की सुविधा उपलब्ध है। यहां की ब्लड सेपरेशन यूनिट में ब्लड के विभिन्न घटकों को अलग कर मरीजों को आवश्यकता अनुसार:

  • रेड ब्लड सेल्स (RBCs)
  • प्लेटलेट्स
  • फ्रेश फ्रोजेन प्लाज्मा (FFP)
  • वाइट ब्लड सेल्स (WBCs)

ट्रांसफ्यूज करने की सुविधा मौजूद है। अस्पताल में प्रतिदिन औसतन 15–20 यूनिट ब्लड का उपयोग ट्रॉमा पीड़ितों, गर्भवती महिलाओं, थैलेसीमिया मरीजों और ‘लाड़ो योजना’ की बालिकाओं को किया जाता है।

आपदा में निभाई थी महत्त्वपूर्ण भूमिका

बीडीके अस्पताल द्वारा आपदा प्रबंधन के अंतर्गत सीमावर्ती जिलों में 86 यूनिट रक्त भेजे गए थे। इस दौरान युवाओं एवं स्वास्थ्यकर्मियों ने स्वैच्छिक रक्तदान कर सराहनीय योगदान दिया था।

जन सेवा में आगे आ रहे हैं आम लोग

पीएमओ डॉ. भाम्बू ने बताया कि आमजन अपने जन्मदिन, वर्षगांठ या अन्य विशेष अवसरों पर बीडीके अस्पताल आकर रक्तदान करते हैं, जो किसी गंभीर, अज्ञात या ट्रॉमा पीड़ित मरीज के लिए जीवनरक्षक साबित होता है।