झुंझुनूं। राज्य सरकार ने डीएसीपी (Dynamic Assured Career Progression) के तहत प्रदेशभर के चिकित्सकों की पदोन्नति सूची जारी कर दी है। लंबे समय से लंबित आदेशों के बाद झुंझुनूं जिले के बीडीके अस्पताल के 10 चिकित्सकों को पदोन्नति दी गई है।
बीडीके अस्पताल से 10 चिकित्सक पदोन्नत
पीएमओ डॉ. जितेंद्र भाम्बू को वरिष्ठ विशेषज्ञ (शिशु औषध) पद पर पदोन्नत किया गया है।
इसके अलावा डॉ. प्यारेलाल भालोठिया, डॉ. संजय ऐचरा, डॉ. सुरेश, डॉ. जावेद, डॉ. अनीश, डॉ. ईकराज, डॉ. सलीम, डॉ. राजेश और डॉ. पूनम को वरिष्ठ विशेषज्ञ/उपनिदेशक के पद पर पदोन्नत किया गया है।
प्रदेशभर में 984 चिकित्सक पदोन्नत
स्वास्थ्य विभाग की सूची के अनुसार:
- 410 चिकित्सक वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी से उपनिदेशक बने।
- 389 चिकित्सक कनिष्ठ विशेषज्ञ से वरिष्ठ विशेषज्ञ पद पर पहुंचे।
- 185 चिकित्सक उपनिदेशक से प्रमुख मुख्य चिकित्सा अधिकारी बने।
चिकित्सकों की प्रतिक्रिया
पीएमओ डॉ. भाम्बू ने कहा कि पदोन्नत चिकित्सकों का अनुभव रोगियों की बेहतर सेवा और यूनिट्स के प्रभावी संचालन में मददगार होगा। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ विशेषज्ञ अब एमएमसी के टेक-25 के तहत अध्ययन-अध्यापन भी कर सकेंगे।
संगठन ने जताई खुशी
अरिसदा अध्यक्ष डॉ. एस. ए. जब्बार ने कहा कि सरकार ने लंबे समय से लंबित आदेश जारी कर चिकित्सकों की मांग पूरी की है। साथ ही मेडिकल कॉलेजों में अनुभव और योग्यता आधारित समायोजन की प्रक्रिया शुरू करने पर आभार जताया।