Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

बीडीके में बनेगी पीसीआर लैब

जल्द ही शुरू होगी कोरोना जांच की सुविधा

झुंझुनू, बीडीके अस्पताल में जल्द ही कोरोना जांच की सुविधा शुरू होने वाली है। पीएमओ शुभकरण कालेर ने बताया कि पीसीआर लैब के लिए अस्पताल परिसर के रेडक्रास भवन के इस्तेमाल की स्वीकृति दी गई है। उन्होंने बताया कि इसके लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग को सीविल वर्क के लिए 10 लाख रूपए की राशि दे दी गई है तथा 10 दिवस में लैब का काम पूरा करने के निर्देश दिए गए है। कालेर ने बताया कि सरकार के निर्देश पर जल्द ही मशीन आने वाली है और जाचं की सुविधा शुरू हो जाएगी।