Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), अजब गजब

बेसहारा बीमार पशु की बचाई जान

डॉ अनिल को कॉल कर बेजुबान की मदद करे

झुंझुनू जिला मुख्यालय पर यदि आपके आसपास कोई बीमार बेसहारा पशु दिखे तो डॉ अनिल खीचड़ को कॉल कर निःशुल्क सेवा से बेजुबान की जान बचा सकते हो। बुधवार को रीको इलाके में डॉ नरेंद्र सिंघोया के घर के बाहर गर्मी में एक गाय बीमार अवस्था मे पड़ी थी जिसके चारों तरफ कुते चक्कर लगा रहे थे। डॉ नरेन्द्र ने तुरंत पशु चिकित्सक डॉ अनिल को कॉल किया तो तुरन्त गाड़ी आ गई और डॉ अनिल ने गाय को इंजेक्शन दिए ईलाज किया तो गाय उठ खड़ी हुई। जिसके बाद डॉ नरेंद्र ने डॉ अनिल का आभार जताया। यदि आपके आसपास भी कोई बेसहारा पशु दिखे तो डॉ अनिल को 9468675602 पर कॉल कर निःशुल्क सेवा का लाभ ले सकते हैं।