Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), अजब गजब

बेटियों ने पिता की अर्थी को कंधा देकर दी मुखाग्नि

घोड़ीवारा कलां में

नवलगढ़ उपखण्ड के गांव घोड़ीवारा कलां में बेटियों ने बेटे की भूमिका निभाते हुए अपने पिता की अर्थी को कंधा दिया व मुखाग्रि भी दी। जानकारी के अनुसार घोड़ीवारा कलां के नरेश शर्मा का निधन मंगलवार शाम को हो गया था जिनका अंतिम संस्कार बुधवार को किया गया। नरेश शर्मा के बेटा नहीं होने के कारण दोनों बेटियों नेहा व मोनिका ने बेटे को फर्ज को निभाते हुए अपने पिता की अर्थी को कंध दिया व उनकी चिता को मुखाग्रि भी दी। बेटियों के इस तरह से कंधा देने पर मौके पर मौजुद सभी लोगो की आंखे नम हो गयी वहीं उनकी हौसला अफजाई की चर्चा भी पुरे गांव में रही।