Posted inAccident News(दुर्घटना समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

भात भरने आ रहे भातियो की कार का हुआ एक्सिडेंट

2 कारो की टक्कर में 4 जने हुए घायल

सिंघाना [हर्ष स्वामी ] हरियाणा के चरखी दादरी के धनासरी गांव से खेतङीनगर भात लेकर आ रही भातियो की गाड़ी सोमवार को हरनाथपुरा के पास हादसे का शिकार हो गई। जानकारी के अनुसार स्विफ्ट कार में भात लेकर आ रहे लोगों की सामने से आ रही आल्टो मारुती कार से टक्कर हो गई। टककर लगने से तीन महिला व एक पुरुष सहित 4 लोग घायल हो गए। घायलों सुप्रिया, किरण, सुशीला व मदनलाल को सिंघाना के सरकारी अस्पताल में लेकर आए। जहां पर डॉ हिमांशु पांडे, डॉ राजेन्द्र सैनी के नेतृत्व में उपचार किया। सुशीला व मदनलाल की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार कर रेफर कर दिया गया। हरियाणा से 30 से 35 लोग चार गाड़ियों में खेतङीनगर के लिए साथ चल रहे थे उनमें स्विफ्ट डिजायर गाड़ी हादसे का शिकार हो गई।