Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

भड़ौंदा पीएचसी पर कार्यरत चिकित्सक को किया एपीओं

भड़ौंदा पीएचसी पर कार्यरत चिकित्सक सुनील झाझडिय़ा को सीएमएचओं डॉ सुभाष खोलिया ने एपीओं कर पीएचसी से हटा दिया। सीएमएचओं ने बताया कि ग्रामीणों की ओर से चिकित्सक सुनील के खिलाफ लगातार समय पर सेवाएं उपलब्ध नहीं करवाने की शिकायत मिल रही थी। जिसके चलते सुनील को सीएमएचओं ऑफिस के लिये एपीओ कर दिया। सीएमएचओं डॉ खोलिया ने बताया कि विभाग के किसी भी कार्मिक की स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही बरतने की शिकायत मिलने पर बक्शा नहीं जायेगा। जिला नीति आयोग के तय मापदण्डों के अनुरूप राज्य में प्रथम स्थान पर है ऐसे में चिकित्सक सुनील जैसे मामले दुर्भाग्यपूर्ण है।