Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

भड़ौंदा कला में युवक की लाश मिलने से फैली सनसनी

क्षेत्र में फैली दहशत

झुंझुनू जिले के बगड़ थाना अंतर्गत भड़ौंदा कला गांव में आज सुबह एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। थानाधिकारी बगड़ इंद्र प्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि फोन पर किसी युवक की लाश भड़ौंदा कला के सरकारी विद्यालय के ग्राउंड में पड़ी होने की बात पता चली। इसके बाद तुरंत ही अपनी टीम के साथ वह भड़ौंदा कला के सरकारी विद्यालय के ग्राउंड पर पहुंचे। वहां पर एक 22 -23 वर्ष उम्र के युवक की लाश कुत्तों ने नौच रखी थी जिसका गला वह मुंह भी नौचा हुआ था। आसपास के लोगों से जब शिनाख्त करवाई तो खुशी मोहम्मद पुत्र मो शकूर भड़ौंदा कला के रूप में उसकी पहचान हुई। परिजनों को अवगत करवा कर उच्च अधिकारियों को सूचित किया गया। जिसके बाद जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव एवं डीवाईएसपी ग्रामीण नीलकमल ने मौका मुआयना किया। परिजनों की रिपोर्ट दर्ज कर ली है जिसमें उन्होंने गला दबाकर या गला काट कर हत्या की आशंका जताई है। समाचार लिखे जाने तक शव का पोस्टमार्टम बगड़ सी एच सी में किया जा रहा था। गौरतलब है कि बगड़ थानांतर्गत ही इस्लामपुर ग्राम मे भी कुछ दिन पूर्व बाबूलाल मेघवाल का शव चींचड़ौली सड़क के किनारे पड़ा हुआ मिला था। जिसकी हत्या की आशंका जताई गई थी। लेकिन अभी तक पुलिस इसका भी खुलासा नही कर पाई है। जिसके चलते क्षेत्र में के लोगो में दहशत का माहौल है।