ग्राम काजड़ा में 28 सितंबर को होगा ऐतिहासिक आयोजन
सूरजगढ़ (झुंझुनूं), Shekhawati Live। शहीद भगत सिंह की जयंती को लेकर ग्राम पंचायत काजड़ा में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें 28 सितंबर को भव्य आयोजन करने का निर्णय लिया गया।
इस दिन विशेष रूप से सरपंच मंजू तंवर के कार्यकाल के पांच वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सम्मान समारोह भी आयोजित किया जाएगा।
सरपंच मंजू तंवर को मिलेगा सम्मान
बैठक में बताया गया कि सरपंच मंजू तंवर ने अपने पांच वर्षों के कार्यकाल में ग्राम पंचायत काजड़ा में कई विकास कार्य करवाए हैं। स्वच्छता, सड़कों, जल आपूर्ति और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उनके कार्यों को पंचायतवासियों ने सराहा है।
पंचायतवासी और सामाजिक कार्यकर्ता मिलकर उन्हें इस दिन सार्वजनिक रूप से सम्मानित करेंगे।
आयोजन की प्रमुख जानकारी
तारीख: 28 सितंबर
स्थान: इंदिरा गांधी सार्वजनिक पार्क, ग्राम काजड़ा
अवसर: शहीद भगत सिंह जयंती और सरपंच मंजू तंवर का 5 वर्षीय कार्यकाल पूर्ण
मुख्य अतिथि और विशिष्ट जन
- मुख्य अतिथि: सूरजगढ़ विधायक श्रवण कुमार
- अध्यक्षता: पिलानी विधायक पितराम सिंह काला
- अति विशिष्ट अतिथि: झुंझुनूं कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिनेश सुंडा
कार्यक्रम में पिलानी व सूरजगढ़ क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और अन्य सम्मानित अतिथियों को भी आमंत्रित किया गया है।
बैठक में उपस्थित रहे
बैठक में प्रमुख रूप से उपस्थित थे:
धर्मपाल गांधी, राकेश मनीठिया (उपसरपंच), शिक्षाविद् जगदीश प्रसाद सैन, प्रताप सिंह तंवर, विनोद सोनी, दिनेश खाटीवाल, ओमप्रकाश भड़िया, धीर सिंह नायक, संदीप शेखावत, होशियार सिंह सिंगाठिया, अनिल जांगिड़, महेश धींवा, सुभाष सैन, लक्ष्मण सिंह शेखावत और मोहनलाल कुमावत आदि।
पंचायतवासियों में उत्साह
ग्रामवासियों में इस आयोजन को लेकर काफी उत्साह और उल्लास है। वे शहीद भगत सिंह की प्रेरणा और मंजू तंवर के कार्यों को एक साथ मनाने और सराहने को लेकर तैयार हैं।