Posted inCrime News (अपराध समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), परेशानी

भरगड़ान की ढ़ाणी के रास्ते से हटाया अतिक्रमण

गोठड़ा ग्राम पंचायत की भरगड़ान की ढ़ाणी के रास्ते से अतिक्रमण हटाया। तहसीलदार बंशीधर योगी के नेतृत्व में करीब दो किलो मीटर तक अतिक्रमण जेसीबी मशीन की सहायता से हटाया गया। तहसीलदार बंशीधर योगी ने बताया कि गोठड़ा के राजस्व शिविर में शिकायत मिली थी कि भरगड़ान की ढ़ाणी में 16-18 फीट का रास्ता है जिस पर काफी समय से ग्रामीणों ने कच्चा व पक्का अतिक्रमण कर रखा है। रास्ते से अतिक्रमण हटाने के लिए नोटीस भी दिया लेकिन लोगों ने अतिक्रमण नही हटाया तो पुलिस को मौके पर बुला कर जेसीबी मशीन की सहायता से करीब दो किलो मीटर रास्ते से अतिक्रमण हटाया गया। इस मौके पर समाजसेवी बबलू अवाना, गोठड़ा उपसरपंच कृष्णकांत यादव, ग्राम सेवक दलीपसिंह सहित पुलिस कर्मी मौजूद थे।