Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

भगवान के दो स्वरूप स्थूल और सुक्षम- आचार्य पीयूष महाराज

जेबी शाह गर्ल्स पीजी कॉलेज में

झुंझुनूं, स्थानीय जेबी शाह गर्ल्स पीजी कॉलेज में मदन लाल एवं मालती देवी शाह स्मृति में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा-उत्सव के दूसरे दिन कथा व्यास वृंदावनधाम के आचार्य पीयूष महाराज द्वारा भागवत दूसरे स्कन्द का वर्णन किया जिसमें जिसमें सुखदेव और परिक्षित के मिलन को अपनी वाणी से विस्तार से समझाया गया। धु्रव चरित्र व सती चरित्र को समझाया। आचार्य ने भगवान के दो स्वरूप स्थूल और सुक्षम का वर्णन किया। उन्होने संस्कृत श्लोको के माध्यम से श्वास को जीतने की बात पर बल दिया।