झुंझुनू, गांव झांझोत मे दीवारो पर भगवान के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करने के मामले मे अज्ञात मुल्जिमान के खिलाफ ₹ 10,000 रूपये के ईनाम घोषणा की गई।
24.03.2025 को परिवादी प्यारेलाल ने रिपोर्ट पेश की कि ग्राम झांझोत मे झांझोत से खुडोत जाने वाले रास्ते पर औषधालय से लेकर मंदिर बिसादादा तक रात्री के समय अज्ञात असामाजिक तत्वों ने दिवारों पर भगवान के नाम पर अपशब्द लिखने व धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुचाने हेतु हिन्दु धर्म के प्रति आपतिजनक शब्द लिख दिए।
आदि रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर अनुसधांन प्रारम्भ किया गया। घटना धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुचाने व गंभीर मामला होने पर विकास धींधवाल आर.पी.एस. वृताधिकारी, वृत चिडावा एवं आशाराम गुर्जर पु0नि0 थानाधिकारी थाना चिड़ावा के निकट सुपरविजन में अलग अलग विशेष टीमों का गठन किया गया। गठित टीमों द्धारा घटना का खुलासा हेतु अथक प्रयास किये जा रहे है।