Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

भगवान शिव के दरबार में बही भजनों की रसगंगा

कोट गांव के शिवालय में भक्तों ने लगाई हाजरी

उदयपुरवाटी, [ कैलाश बबेरवाल] कस्बे के निकटवर्ती ग्राम पंचायत नाँगल के राजस्व ग्राम कोट नवोड़ा की ढाणी में रात्रि को स्थानीय कलाकारों द्वारा शिव भोले को भजनों के द्वारा रिझाया गया तथा भोले बाबा के भक्तों ने सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए भजन संध्या का लुत्फ उठाया। इस दौरान सरपंच प्रत्याशी लालचंद सैनी, मोहन लाल सैनी, रामधन कटारिया सामाजिक कार्यकर्ता, पवन कुमार, एडवोकेट मुकेश सैनी सहित शिवालय के कार्यकर्ता तथा महिलाएं मौजूद थी।