Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

भागवत कथा में कृष्ण- रूकमणी का विवाह, बरात गाजे -बाजे के साथ कथा स्थल पर पहुँची

पचलंगी भगवत कथा में कृष्ण - रूकमणी की सजी झांकी ।
पचलंगी भगवत कथा में कृष्ण – रूकमणी की सजी झांकी ।

बाघोली, पचलंगी में पहाड़ी स्थित मातेश्वरी मंदिर में चल रही कथा के छठवें दिन रविवार को महाराज प्रभुशरण दास ने बताया कि कृष्ण – रूकमणी के विवाह की झांकिया सजाई गई। गांव के मुख्य मार्गो से होती हुई कृष्ण भगवान की बरात गाजे -बाजे के साथ कथा स्थल पर पहुँची। रूकमणी के विवाह में सैकड़ो श्रधालुओ ने कन्यादान कर संकल्प करवाया । कथा में रूकमणी हरण , विवाह, कंस वध व कृष्ण – सुदामा की कथा सुनाई। संगीतय मय भजनों में दर्शक झूम उठे। कल सोमवार को भगवत कथा का समापन पूर्ण आहुतियों के साथ होगा इसके बाद दिन में भंडारे में प्रसाद वितरण किया जायेगा। इस दौरानसरपंच आशा भावरिया, नाथी देवी सैनी, नानची देवी, मदनलाल भावरिया, गिरधारीलाल सैनी, सुरेश चोटिया, सीताराम, कमला भावरिया, सुभाष सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।