श्री हरि शरण जी महाराज की भागवत कथा 14 जनवरी से

झुंझुनू, श्री पंचदेव मंदिर के सामने स्थित मोदी हाउस पर श्रीमती बिमला देवी रिद्धकरण मोदी परिवार की ओर से श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ महोत्सव का आयोजन 14 जनवरी शनिवार से 20 जनवरी तक किया जा रहा है जिसमें व्यासपीठ से परम श्रद्धेय भागवत मर्मज्ञ परम पूज्य स्वामी श्री हरि शरण जी महाराज अपनी चिर परिचित शैली में कथा का रसपान भक्तों को करवाएंगे।

कथा का शुभारंभ 14 जनवरी प्रातः 10 बजे श्री पंचदेव मंदिर से कथा स्थल तक कलश यात्रा के साथ किया जाएगा। कथा का समय प्रति दिवस दोपहर 1 से 5 बजे तक का रखा गया है। जानकारी देते हुए आयोजक परिवार के प्रमोद मोदी एवं प्रदीप मोदी ने बताया कि कथा वाचक श्री हरि शरण जी महाराज के श्री मुख से नित्य प्रातः 5 बजे से अमृत प्रवचन एवं प्रार्थना सभा के पश्चात प्रभातफेरी तथा सायंकाल सत्संग का आयोजन भी किया जाएगा।