101 वैदिक विद्वानों द्वारा होगा भगवान भैरव का अभिषेक
उदयपुरवाटी (कैलाश बबेरवाल)। कस्बे की जयपुर रोड स्थित भैरव मंदिर भैरु घाट में मंगलवार से दो दिवसीय भैरव अष्टमी महापर्व का शुभारंभ होगा।
कार्यक्रम की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं।
संत योगी रामनाथ जी महाराज का सानिध्य
पूर्व सैनी समाज अध्यक्ष विनय कुमार सैनी, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष गीदाराम सैनी व एडवोकेट रणवीर सिंह ने बताया कि आयोजन उज्जैन भरतहरी गुफा व बगलामुखी धाम के महंत श्री श्री 1008 पीर योगी रामनाथ जी महाराज के पावन सानिध्य में होगा।
उनके निर्देशन में 101 वैदिक विद्वानों द्वारा भगवान भैरव का अभिषेक, पूजन, यज्ञ और पालकी यात्रा आयोजित की जाएगी।
मध्य रात्रि में होगा महाअभिषेक
कार्यक्रम के तहत मंगलवार, 11 नवंबर को मध्य रात्रि 12 बजे भगवान भैरव का महा अभिषेक किया जाएगा।
अगले दिन बुधवार, 12 नवंबर को प्रातः 9 बजे फूलों से श्रृंगार और 10 बजे यज्ञ का आयोजन होगा।
विशाल पालकी यात्रा और झांकियां
बुधवार शाम 4:30 बजे भगवान भैरव की भव्य पालकी यात्रा मंदिर परिसर से प्रारंभ होकर शाकंभरी माता मंदिर द्वार तक जाएगी और पुनः भैरव मंदिर लौटेगी।
यात्रा के दौरान महाकाल उज्जैन के कलाकारों द्वारा झांकियां और धार्मिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी।
भजन संध्या में गूंजेंगे भक्ति गीत
सांयकालीन कार्यक्रम में महा आरती के बाद रात 8 बजे से भजन संध्या होगी, जिसमें उज्जैन व शेखावाटी के प्रसिद्ध भजन सम्राटों द्वारा भक्ति गीत प्रस्तुत किए जाएंगे।
भक्तों में उत्साह
भैरव भक्तों में इस आयोजन को लेकर भक्ति और श्रद्धा का माहौल है।
मंदिर समिति ने बताया कि दोनों दिन मंदिर परिसर में विशेष सजावट, प्रसाद वितरण और सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं।