उदयपुरवाटी (कैलाश बबेरवाल)। कस्बे के जयपुर रोड स्थित भैरूघाट भैरव मंदिर में भैरव महाष्टमी के अवसर पर बुधवार को भव्य धार्मिक आयोजन हुआ। कार्यक्रम में उज्जैन महाकाल भृतहरि गुफा एवं बगलामुखी धाम के संत योगी श्री श्री 1008 पीर रामनाथ महाराज के सानिध्य में भैरवजी का महाअभिषेक, पूजन, यज्ञ और पालकी यात्रा निकाली गई।
101 वैदिक विद्वानों ने किया महाअभिषेक
मंगलवार की मध्यरात्रि 12 बजे 101 वैदिक विद्वानों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच भगवान भैरव का महाअभिषेक किया। बुधवार सुबह 9 बजे फूलों से श्रृंगार किया गया और 10 बजे यज्ञ का आयोजन हुआ।
भव्य पालकी यात्रा में उमड़ा जनसैलाब
भैरूघाट मंदिर परिसर से प्रारंभ हुई भैरवजी की पालकी यात्रा सरकारी अस्पताल, शाकंभरी माता द्वार, पुलिस थाना और घुमचक्कर होते हुए पुनः मंदिर परिसर पहुंची।
यात्रा में उज्जैन के कलाकारों द्वारा भक्ति झांकियां और धार्मिक प्रस्तुतियां दी गईं।
सजावट, प्रसाद व भजन संध्या से गूंजा मंदिर परिसर
सांयकालीन महा आरती के बाद भव्य भजन संध्या का आयोजन हुआ, जिसमें उज्जैन और शेखावाटी क्षेत्र के प्रसिद्ध भजन गायक कलाकारों ने भक्ति रस की प्रस्तुति दी।
मंदिर परिसर को विशेष रूप से सजाया गया और श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद वितरण की व्यवस्था की गई।
धार्मिक गणमान्य और संतों की उपस्थिति
इस अवसर पर कालाकोटा धाम के महंत बलदेव दास महाराज, शांकम्भरी शक्तिपीठ के महंत दयानाथ महाराज, अघोरी बाबा शैलेन्द्र नाथ मुकुंदगढ़, उज्जैन से उमेश शर्मा सहित अनेक संत उपस्थित रहे।
साथ ही विधायक भगवाना राम सैनी, कांग्रेस नेता रविन्द्र भडाना, पूर्व अध्यक्ष विनय सैनी, भाजपा नेता गीदाराम सैनी, महेश सैनी, कमल सैनी, शिवा खटाना, महेन्द्र सैनी, मालाराम सैनी, दीपक ठेकेदार, कुलदीप कटारिया, महाराज कपिल शर्मा सहित सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे।
पुष्पवर्षा से स्वागत करती रही नगर की जनता
भैरवजी की पालकी यात्रा का तहसील कार्यालय, अस्पताल के बाहर, शांकम्भरी गेट और घुमचक्कर पर श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।
विनोद सैनी और विनय सैनी के नेतृत्व में जेसीबी मशीनों से फूल बरसाए गए, जिससे पूरा वातावरण भक्ति और उल्लास से गूंज उठा।