उदयपुरवाटी। (कैलाश बबेरवाल) टोडपुरा ग्राम पंचायत की भैंरुजी बणी में सेवा समिति द्वारा आयोजित दो दिवसीय मेला में भारी श्रद्धा व भजन संध्या का आयोजन हुआ। पूर्व चिकित्सा मंत्री डॉ. राजकुमार शर्मा ने भैंरुजी महाराज की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
भजन संध्या में कलाकारों की झाँकी
जयपुर, कोटा, बीकानेर, नागौर व हरियाणा से आए सुप्रसिद्ध कलाकारों ने महावीर म्यूजिक ग्रुप के साथ भजन संध्या में शानदार प्रस्तुति दी। कोटा के गायकार महेंद्र अलबैला, रितु, तथा दिल्ली व नीमच से आए डांसरों ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर किया।
बारिश के बावजूद प्रशासनिक अनुशासन
बारिश के कारण थोड़ी समस्या आई, लेकिन पुलिस जाप्ता व मेले समिति ने कार्यक्रम को पुनः सुचारु कर दिया। गोठड़ा थाना अधिकारी हरदयाल सिंह सहित पुलिस बल मेले में पूरी तरह मुस्तैद रहा।
स्थानीय प्रतिक्रिया और आयोजन का महत्व
मेला समिति अध्यक्ष पंकज मीणा ने बताया कि यह मेला शेखावाटी क्षेत्र में भैंरुजी बाबा के प्रति गहरी आस्था को दर्शाता है। हर वर्ष यह आयोजन और भी भव्य रूप से होता है जो स्थानीय संस्कृति का महत्व बढ़ाता है।
प्रमुख उपस्थितगण
कार्यक्रम में सरपंच भंवर सिंह धींवा, मदन अग्रवाल, गोकुल चंद्र अग्रवाल, द्वारका प्रसाद सैनी सहित कई पदाधिकारी, कार्यकर्ता व हजारों ग्रामीण व श्रद्धालु मौजूद रहे।