Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), धर्म कर्म

भजन संध्या का आयोजन कर भगवान श्री कृष्ण को 55 किलो का प्रसाद लगाया

चंचल नाथ टीला पीठाधीश्वर ओम नाथ महाराज व विचार नाथ महाराज के सानिध्य में

झुंझुनू, कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर कपड़ा बाजार स्थित श्री बिहारी जी के मंदिर में महंत प्रेमदास महाराज के नेतृत्व में भजन संध्या का आयोजन कर भगवान श्री कृष्ण को 55 किलो का प्रसाद लगाया। जानकारी देते हुए उत्तराधिकारी महंत श्याम दास महाराज ने बताया कि चंचल नाथ टीला पीठाधीश्वर ओम नाथ महाराज व विचार नाथ महाराज के सानिध्य में रात्री कीर्तन का आयोजन किया गया। जिसमें ओम नाथ महाराज ने कृष्ण भक्ति से ओतप्रोत भजनों की प्रस्तुति दी व 12 बजते ही भगवान श्री कृष्ण की आरती पूजा व श्रृंगार किया गया। इस मौके पर भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष कमल कान्त शर्मा, राकेश सहल, बाल कृष्ण स्वामी सहित भक्तों ने भजनों का आनंद लिया व प्रसाद प्राप्त किया।