Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

भजन संध्या का हुआ आयोजन

महात्मा गांधी की जयंती वर्ष के अवसर पर

झुंझुनूं, महात्मा गांधी की जयंती वर्ष के अवसर पर शुक्रवार को रात्रि के समय गांधी पार्क में नगर परिषद झुंझुनू की ओर से भजन संध्या का आयोजन किया गया । इस भजन संध्या में भक्ति एवं सामाजिक भजनों के साथ-साथ महात्मा गांधी के संदेशो की भी शानदार प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर नवलगढ़ के विकास पारीक एवं नगर परिषद के आयुक्त रामनिवास कुमावत ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति देकर माहौल को भक्तिमय बना दिया। इस अवसर पर उप निदेशक घनश्याम गोयल, मुरारी लाल सैनी, अरविंद शर्मा, बाबूलाल, श्रवण सिंह, राकेश कुमार शर्मा सहित नगर परिषद के कार्मिक एवं अन्य लोग उपस्थित थे।