Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

भामाशाह द्वारा स्कूल ड्रेस वितरण

राजकीय प्राथमिक विद्यालय मुखवास व चंद्रपुरा ढुकिया का बास में

आज शुक्रवार को राजकीय प्राथमिक विद्यालय मुखवास व चंद्रपुरा ढुकिया का बास में भामाशाह द्वारा ड्रेस वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कर्मचारी संयुक्त महासंघ के अध्यक्ष दुर्गाराम मोगा के मुख्य आतिथ्य में तथा प्राचार्य मेहरादासी जय प्रकाश जांगिड़ की अध्यक्षता में दोनों स्कूलों के सभी विद्यार्थियों को भामाशाह सुंदर ढुकिया पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत मेहरादासी द्वारा स्कूल ड्रेस वितरित की गई। दुर्गाराम मोगा ने कहा कि इस तरह सहयोग करने से सुकून मिलता है व जरूरतमंद छात्र-छात्राएं प्रेरित होते हैं जिससे शिक्षा ग्रहण कर अच्छे नागरिक बनते हैं। जय प्रकाश जांगिड़ ने कहा कि सरकारी स्कूलों में भामाशाह के संयोग से इस तरह के कार्यक्रम करना एक अच्छी सोच है विशिष्ट अतिथि नरेंद्र सिंह मोगा व सुभीता ढुकिया प्रधानाध्यापिका ने बताया कि एक छोटे से निवेदन पर ही भामाशाह ने तुरंत अपनी सहमति प्रदान की, इसके लिए उन्होंने उनका आभार व्यक्त किया गया। प्रह्लाद सिंह व नाहर सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया तथा इस अवसर पर अनेक ग्रामीण जन उपस्थित थे।