श्री कृष्णा गौशाला के लगभग 8 लाख की लागत से बने श्री ठाकुर द्वार का किया लोकार्पण
उदयपुरवाटी, कस्बे में श्री कृष्णा गौशाला के नवनिर्मित श्री ठाकुर द्वाराश का लोकार्पण भामाशाह द्वारा किया गया। जानकारी के अनुसार श्री कृष्णा गौशाला के धनावता स्थित नई शाखा को बड़ी सौगात देते हुए श्री ठाकुर द्वार का भामाशाह रामावतार चौधरी ने लगभग ₹8 लाख की लागत से श्री कृष्णा गौशाला का मुख्य द्वार बनवाया गया है। गौशाला प्रबंधक विपिन दाधीच के अनुसार सेठ हाल कुआं के पास निराश्रित गोवंश के लिए एक नई शाखा का निर्माण किया जा रहा है। जिसमें चार दिवारी, टीन सेड, चारा भंडार, ट्यूब वेल सहित निर्माण करवाना प्रस्तावित है। जिसमें भामाशाह रामावतार चौधरी ने ट्यूबवेल करवाने का आश्वासन दिया है। लोकार्पण के दौरान गौशाला अध्यक्ष कुबेर सिंह एवं मंत्री मनोज जोशी ने भामाशाह दिनेश चौधरी, उत्सव चौधरी एवं स्वीटी चौधरी का साफा व पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान गोवंश संरक्षण के लिए भामाशाह के सराहनीय योगदान की सभी ने प्रशंसा की। लोकार्पण के दौरान झुंझुनू से नारायण जालान, बजरंग लाल, दिलीप सिंह, कैलाश डंडीदार, राजेंद्र प्रसाद सहित श्री कृष्णा गौशाला के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।