Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

भामाशाह ने बांटी स्कूली बच्चों को स्टेशनरी

राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में

सूरजगढ़ (के के गाँधी) कस्बे के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में भामाशाह सन्त कुमार झुंझुनूं वाला परिवार की तरफ से छात्राओं को स्टेशनरी वितरित की गई। समारोह के मुख्य अतिथि इन्द्राज सैनी थे। अध्यक्षता एसएमसी अध्यक्ष सज्जन अग्रवाल ने की विशिष्ट अतिथि विनोद खेतान, संजय गोयल व सुनिल पालीवाल थे। समारोह के दौरान भामाशाह परिवार के प्रतिनिधि इन्द्राज सैनी द्वारा कक्षा एक से आठ तक की छात्राओं को 14 सौ कॉपी, पेन, पेन्सिल व रबर वितरित किए गए। संस्था प्रधान सुमन वर्मा की तरफ से अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।