Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

भामाशाह ने की पोषाक वितरित

जरूरतमंद बच्चों को

सूरजगढ़(के के गाँधी), कस्बे के दो सरकारी स्कूलों में भामाशाह ने जरूरतमंद बच्चों को स्कूली पोषाक वितरित की। सुनिल पालीवाल ने बताया कि बुधवार को आनंद किरण पोद्दार प्रवासी मुंबई की तरफ से वार्ड नं 5 के राजकीय प्राथमिक स्कूल बख्तावर सिंह की ढ़ाणी व फतेहपुरा की सरकारी स्कूल के 32 बच्चों को ड्रेस वितरित की। इस मौके पर इंद्राज सैनी, पार्षद रणधीर सिंह, प्रभु, निर्मला देवी, सुनील देवी सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।