Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu: भंडौदा खुर्द में 33/11 केवी जीएसएस स्वीकृत, 4000 उपभोक्ताओं को मिलेगी राहत

New 33KV GSS approved in Bhandauda Khurd Jhunjhunu to improve power supply

झुंझुनूं, जिले के भंडौदा खुर्द में अजमेर डिस्कॉम की ओर से 33/11 केवी जीएसएस (ग्रिड सब स्टेशन) स्वीकृत किया गया है।
इस परियोजना का उद्देश्य क्षेत्र की बिजली आपूर्ति को सुदृढ़ और स्थिर बनाना है।

3.53 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा स्टेशन

अधीक्षण अभियंता झुंझुनूं के अनुसार, इस योजना की अनुमानित लागत 3 करोड़ 53 लाख रुपए रखी गई है।
इसके तहत 5 एमवीए का पावर ट्रांसफॉर्मर स्थापित किया जाएगा।

4000 उपभोक्ताओं को मिलेगी निर्बाध बिजली

इस जीएसएस से भंडौदा खुर्द, वृंदावन, चीचंडोली, मरोत और मरोत का बास गांवों के लगभग 4000 उपभोक्ताओं को स्थिर वोल्टेज और निर्बाध आपूर्ति मिलेगी।
अभी तक इन क्षेत्रों में लाइन की अधिक लंबाई और ओवरलोडिंग के कारण बार-बार ट्रिपिंग व कम वोल्टेज की समस्या बनी रहती थी,
जिससे उपभोक्ताओं के बिजली उपकरण बार-बार खराब हो रहे थे।

चंवरा जीएसएस पर भी नया पावर ट्रांसफॉर्मर

अधीक्षण अभियंता ने बताया कि दीपावली से पहले 33/11 केवी जीएसएस चंवरा पर भी 5 एमवीए का पावर ट्रांसफॉर्मर स्थापित किया जा रहा है।
इससे चंवरा, किशोरपुरा और हिरवाना गांवों के लगभग 3500 उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी और फीडर ओवरलोडिंग की समस्या समाप्त होगी।

सरकार की प्राथमिकता – गुणवत्तापूर्ण बिजली हर गांव तक

बिजली विभाग का लक्ष्य है कि जिले के हर गांव और कस्बे में 24 घंटे स्थिर वोल्टेज के साथ बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।
इस नई स्वीकृति से ग्रामीण क्षेत्रों में ट्रिपिंग, वोल्टेज गिरावट और फाल्ट जैसी पुरानी समस्याओं का समाधान होगा।