Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनूं में भारत मुक्ति मोर्चा का गिरफ्तारी आंदोलन

Bharat Mukti Morcha members rally in Jhunjhunu, submit memorandum

झुंझुनूं में चरणबद्ध आंदोलन के तहत दी गिरफ्तारी, 7 मांगें रखीं

झुंझुनूं, भारत मुक्ति मोर्चा, बहुजन क्रांति मोर्चा, राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा, मुस्लिम मोर्चा और राष्ट्रीय परिवर्तन मोर्चा के संयुक्त तत्वावधान में अंबेडकर पार्क से जिला कलेक्टर कार्यालय तक रैली निकालकर सात सूत्रीय मांगों को लेकर शांतिपूर्वक गिरफ्तारी दी गई।

इस रैली की अगुवाई भारत मुक्ति मोर्चा राजस्थान जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश महासचिव ओमप्रकाश सेवदा ने की। उन्होंने बताया कि देशभर के 625 जिलों में एक साथ चरणबद्ध आंदोलन का तीसरा चरण चल रहा है, जिसके तहत झुंझुनूं में यह रैली आयोजित की गई।

प्रमुख मांगे

  1. ईवीएम हटाकर बैलेट पेपर से चुनाव कराना
  2. ओबीसी की जातिगत गणना और संख्या के अनुपात में भागीदारी
  3. एससी, एसटी, ओबीसी के खाली पदों को भरना
  4. मुस्लिम समुदाय के खिलाफ हो रही मॉबलिंचिंग पर रोक
  5. धार्मिक और जातिगत भेदभाव पर सख्त कार्रवाई
  6. निजीकरण पर रोक और सार्वजनिक सेवाओं की सुरक्षा
  7. एससी, एसटी, ओबीसी को पदोन्नति में आरक्षण

ज्ञापन देने वालों में प्रमुख नाम

भीम आर्मी जिलाध्यक्ष विकास आल्हा, हरलाल सिंह बड़वासी, एडवोकेट रतनलाल तंवर, किरण, सज्जन महरिया, संदीप गोठवाल, शेर सिंह महरमपुर, अनुराग भा, विक्रम इंडाली सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल रहे।

आगे की रणनीति

ओमप्रकाश सेवदा ने चेतावनी दी कि यदि सरकार इन मांगों पर ध्यान नहीं देती है तो 15 अक्टूबर 2025 को चौथे चरण में जन आक्रोश रैली पूरे प्रदेश के जिला मुख्यालयों पर आयोजित की जाएगी।