Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Politics News(राजनीति)

भारतीय जनता पार्टी ग्रामीण मंडल कार्यसमिति की बैठक आयोजित

झुंझुनू मंडल की

झुंझुनू, भारतीय जनता पार्टी ग्रामीण मंडल झुंझुनू की कार्यसमिति की बैठक रविवार को होटल पार्क व्यू बगड़ में आयोजित की गई। बैठक राष्ट्रीय परिषद सदस्य विशंभर पूनिया जिला महामंत्री सरजीत चौधरी मंडल अध्यक्ष बहादुर मल्ल स्वामी की अध्यक्षता में हुई। पदाधिकारियों ने मां भारती डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर फूल अर्पित कर बैठक की शुरुआत की। राष्ट्रीय परिषद के सदस्य पूनिया ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की बूथ समिति व पन्ना प्रमुख बनने से अच्छे परिणाम आएंगे। जिला महामंत्री सरजीत चौधरी ने कहां कि मोदी सरकार की योजनाएं जनकल्याण के लिए बहुत अच्छी हैं इनको जन-जन तक पहुंचाना है। मंडल अध्यक्ष बहादुर मल स्वामी ने कहा मंडल के सभी बूथों पर हम विजय रहेंगे। इस अवसर पर मंडल के पदाधिकारी महावीर शर्मा पवन खटकड़ महामंत्री सुमेर सैनी संजय बुडानिया राजू सिहाग नवदीप योगी सुभाष डूडी ओमप्रकाश जांगिड़ गंगा राम मीणा मक्खन राम सैनी बनवारी लाल रविंद्र स्वामी मुकेश शर्मा लालचंद सैनी विजेंदर शेखावत सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।