Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

सीबीएसई ग्रीन ऑलम्पियार्ड में प्रिंस इंटरनेशनल स्कूल के भाविन को मिला मैरिट प्रमाण पत्र

झुंझुनू, जिला मुख्यालय स्थित प्रिंस इंटरनेशनल स्कूल के छात्र भाविन को ग्रीन ऑलम्पियार्ड में मैरिट प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ। संस्थान निदेशक निर्मल कालेर ने बताया कि कक्षा 8 के छात्र भाविन ने श्एनर्जी और रिसोर्स इंस्टिट्यूट्सश् ग्रीन ऑलम्पियार्ड में अपनी योग्यता का लोहा मनवाते हुए मैरिट प्रमाण प्राप्त किया। इस साल स्कूल के कक्षा 4 से 10 तक के 90 से अधिक बच्चों ने प्रतियोगिता में भाग लिया था जिसमें भाविन से ने अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए यह योग्यता प्राप्त की तथा अन्य बच्चों को प्रमाण पत्र मिला। प्रतियोगिता का आयोजन भारत सरकार द्वारा हर वर्ष किया जाता है। विद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रिंस इंटरनेशनल ग्रुप ऑफ स्कूल्स के चेयरमैन डॉ०जी० एल० कालेर द्वारा भाविन तथा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बच्चों को सम्मानित किया गया।इस अवसर पर एकेडमिक डायरेक्टर समीर शर्माए प्रधानाचार्य महेन्द्र सैनी व सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।