Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

भव्य नेत दादा मेला आज से

पिलानी के निकटवर्ती ग्राम खुडानिया में नेत दादा मंदिर में आज बुधवार से दो दिवसीय मेले का आयोजन किया जाएगा। मंदिर पुजारी ने जानकारी देते हुए बताया कि 18 मार्च रात्रि को देश प्रदेश से आए हुए गायक कलाकारों द्वारा भव्य जागरण किया जाएगा। 19 मार्च गुरुवार को मेला स्थल पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी जिनमें कबड्डी, वालीबॉल और कुश्ती दंगल प्रमुख है। इनमें प्रथम विजेता को 31000 रूपये का पुरस्कार दिया जाएगा तथा द्वितीय को 15000 रूपये का पुरस्कार दिया जाएगा। खेल प्रतियोगिताओं के साथ साथ मेला स्थल पर ऊंट दौड़, घोड़ी दौड़, घोड़ी नृत्य, ऊंट नृत्य के कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।