Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

भावठड़ी की नेहा को मिली स्कूटी

सूरजगढ़ [कृष्ण कुमार गाँधी ] राज्य सरकार द्वारा कक्षा 12वीं में टॉपर रहने वाली छात्राओं को स्कूटी वितरण योजना के तहत भावठड़ी गांव की सर्वोदय सी. सै. स्कूल की छात्रा नेहा शेखावत को कला वर्ग में 91.60 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर शनिवार को शिक्षा विभाग द्वारा स्कूटी प्रदान की गई। इस मौके पर संस्था निदेशक एडवोकेट वीके सिंह सहित स्कूल स्टॉफ व बच्चों ने होनहार छात्रा का सम्मान करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।