Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu News: झुंझुनूं की भावना जांगिड़ को हिन्दी दिवस पर मुख्यमंत्री करेंगे सम्मानित

Bhawna Jangid from Jhunjhunu to be honored on Hindi Diwas

विपरीत परिस्थितियों में हासिल की सफलता, बनेगी विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा

छोटे गांव की बड़ी उपलब्धि

झुंझुनूं जिले के धमोरा (उदयपुरवाटी) निवासी और ब्राइट फ्यूचर एकेडमी, भोड़की (गुढ़गौड़जी) की छात्रा भावना जांगिड़ ने अपनी प्रतिभा से पूरे प्रदेश में नाम रोशन किया है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सेकेंडरी परीक्षा 2025 में उन्होंने 97% अंक प्राप्त किए, जिसमें हिन्दी विषय में पूरे 100/100 अंक हासिल किए।

कठिन परिस्थितियों में भी हिम्मत बरकरार

परीक्षाओं के दौरान ही भावना के पिता का आकस्मिक निधन हो गया। दुखद स्थिति में भी उन्होंने हार नहीं मानी और पिता के सपनों को साकार करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। उनकी यह सफलता इस बात का प्रमाण है कि संकट की घड़ी में भी मजबूत संकल्प से बड़ी सफलता पाई जा सकती है

राज्य स्तर पर होगा सम्मान

भावना जांगिड़ का चयन राज्य स्तरीय हिन्दी दिवस समारोह में सम्मान के लिए हुआ है। यह कार्यक्रम 14 सितम्बर को सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज, जयपुर में आयोजित होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा होंगे, जो भावना को सम्मानित करेंगे।

विद्यालय परिवार का गौरव

ब्राइट फ्यूचर एकेडमी के संचालक नाहर सिंह गिल ने कहा –
“भावना की सफलता पूरे विद्यालय परिवार के लिए सम्मान की बात है। कठिन परिस्थितियों में भी उनकी मेहनत और लगन ने साबित कर दिया कि निरंतर अध्ययन ही सफलता की कुंजी है।”

जिले का गर्व

झुंझुनूं जिले के लिए यह गर्व का विषय है कि गांव की बेटी ने प्रदेश स्तर पर अपनी पहचान बनाई है। भावना की उपलब्धि न केवल उनके परिवार, बल्कि जिले और विद्यालय के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनी है।