Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

भैरूजी मेले में श्रधालुओ ने उठाया लुफ्त ऊट-घोड़ी नृत्य का

 पचलंगी के दो दिवसीय भैरूजी व मातेश्वरी मेले का रंगारंग कार्यक्रम के साथ समापन हुआ। समापन समारोह पर छावसरी के नेकीराम एंड पार्टी के ऊट व घोड़ी द्वारा विभिन्न प्रकार के करतब दिखाये । डीजे के साथ घोड़ी नृत्य देखने के लिए दर्शकों की भीड़ लग गई। वही ऊटनी का नृत्य भी देखकर लोग रोमांचित हो उठे। रात्री को जयपुर की कचन सपेरा एन्ड पार्टी के सोनू , रेखा शेखावत, दिनेश छैला आदि के द्वारा नृत्य पेश कर दर्शकों को मन मोहित किया। रंगारंग कार्यक्रम देखने के लिए पापड़ा, पचलंगी, झड़ाया, काटलीपुरा, जहाज, मणकसास, बाघोली आदि गांवो के दर्शक पहुंचे। वही मेले में पचलंगी चौकी प्रभारी सकेन्द्र मीणा, महावीर प्रसाद सैनी, मुकेश गुर्जर आदि की निगरानी रही। मेला कमेटी के अध्यक्ष रवि कुड़ी व उपाध्यक्ष पांचुराम जागिड़ द्वारा ऊट- घोड़ी प्रतियोगिता दिखाने वाले छावसरी के नेकी राम व कलाकारो को सम्मान्ति किया । इस दोरान एडवोकेट सुमेरसिंह बड़सरा, बजरंग लाल बोहरा, रोहिताश ,मानसिंह राशन डीलर पचलंगी,औमप्रकाश जागिड़ , सुरज्ञान कुड़ी, पूर्व सरपंच अर्चना शर्मा, सरदाराम जहाज सहीत बड़ी संख्या में लोग मौजुद थे।