Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

भैसावता खुर्द व कलगांव में सांसद संतोष अहलावत व सुरेन्द्र अहलावत का नागरिक अभिनंदन

भैसावता में सांसद संतोष अहलावत को घोड़ी पर बैठाकर स्वागत करते ग्रामीण
भैसावता में सांसद संतोष अहलावत को घोड़ी पर बैठाकर स्वागत करते ग्रामीण

सिंघाना [कृष्ण कुमार गाँधी ] सांसद संतोष अहलावत व भाजपा नेता सुरेन्द्र अहलावत का भैसावता खुर्द व कलगांव में नागरिक अभिनंदन किया गया। रविवार को भैसावता खुर्द के ग्रामीणों ने सांसद संतोष अहलावत को घोड़ी पर बैठाकर गांव में रैली निकाली वहीं भाजपा नेता सुरेन्द्र अहलावत को कलगांव में लडुओं से तौला गया। ग्रामीणों ने दोनों नेताओं के स्वागत में पलक पावड़े बिछाकर उनका स्वागत किया। इस मौके बुहाना प्रधान कविता यादव, उप प्रधान राजपाल तंवर, सरपंच मालाराम पुहानिया, पूर्व सरपंच गाडाखेड़ा कृष्ण यादव, विजेन्द्र भास्कर, मंडल अध्यक्ष राजेश जैदिया, महेन्द्र राव, हीरवा सरपंच राकेश कुमार, प्यारेलाल धनखड़, शेरसिंह, प्रदीप शर्मा सहित सैंकड़ों की संख्या में महिला पुरूष मौजूद थे।