Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

भाजपा कार्यालय में किया ध्वजारोहण

गणतंत्र दिवस के मौक़े पर

झुंझुनूं, मान नगर स्थित भाजपा ज़िला कार्यालय में गणतंत्र दिवस के मौक़े पर जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया, सांसद नरेन्द्र कुमार खिचड़ व राष्ट्रीय परिषद सदस्य विश्वंभर पूनियाँ के नेतृत्व में ध्वजारोहण किया गया। इस मौक़े पर जिलाध्यक्ष माावंडिया ने देश के संविधान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि 26 जनवरी 1950 को भारत में स्वयं का संविधान लागू हुआ । इस मौक़े पर जिला प्रवक्ता कमल कांत शर्मा , संजय मोरवाल , मण्डल अध्यक्ष गणेश तिवाड़ी, जिला उपाध्यक्ष अरुणा सिहाग, उमाशंकर महमियाँ, ममता शर्मा, भँवरी शेखावत, पार्षद बुद्धराम सैनी, कुलदीप पूंनिया, चन्द्र प्रकाश शुक्ला, मजीद अब्बासी, एडवोकेट हनुमान सिंह महला, पंकज टेलर, दलीप सैनी, श्रीराम सैनी सहित बड़ी संख्या मे कार्यकर्ता उपस्थित थे।