भोजासर निवासी नवीन कुमार को मिली पीएचडी उपाधि

झुंझुनूं, राजकीय कन्या महाविद्यालय हेतमसर में सहायक आचार्य पद पर कार्यरत नवीन कुमार को श्री खुशालदास विश्वविद्यालय हनुमानगढ़ से पीएचडी उपाधि मिली। उन्होंने झुंझुनू नगर में नगरीकरण का भू-स्थानिक विश्लेषण विषय पर शोध कार्य संपन्न किया।इस उपलब्धि का श्रेय उन्होंने अपने माता-पिता,परिजनों एवं दोस्तों को दिया। पंचायत समिति सदस्य दिनेश झाझड़िया, भोजासर सरपंच ओमप्रकाश मील, ठेकेदार सुरेश मील व महाविद्यालय साथियों ने बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त किया।