Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

भोले बाबा का रंग बिरंगी फूलों से हुआ श्रृंगार

सावन के पांचो सोमवार को खूब सजा भोले बाबा का दरबार

उदयपुरवाटी(कैलाश बबेरवाल) कस्बे में पहाड़ी पर स्थित सनकादिक लोक सुखतलाई पर सावन के अंतिम सोमवार को भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें सुप्रसिद्ध भजन गायक कलाकारों द्वारा भजनों की रस गंगा प्रवाहित की गई। गायक ने भोले बाबा के भजनों पर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। नितेश सैनी, दिनेश शर्मा शाकंभरी वाले ने जानकारी देते हुए बताया कि सनकादिक लोक सुख तलाई पर स्थित भगवान शंकर के दरबार को रंग-बिरंगे फूलों से सजाया गया। विकास योगी ने बताया कि सावन के पांचों सोमवार को ही पहाडी पर स्थित शिवालय परिसर को सजाया गया था। अंतिम सोमवार को भी कोलकाता के कारीगरों द्वारा बंगाली फूलों से भोले बाबा का दरबार सजाया गया। अंतिम सोमवार को श्रद्धालुओं ने पहाडी पर स्थित शिवालय परिसर में भोले बाबा के दरबार में पहुंचकर मत्था टेककर मन्नतें मांगी। सायंकाल भंडारे का आयोजन हुआ जिसमें सैकड़ों की तादाद में श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की। इस दौरान सनकादिक लोग सुख तलाई के रामसकल दास महाराज, ललित सोनी, पंडित मधुसूदन राजस्थानी, रामाकांत मित्तल, कालू राम, कैलाश बबेरवाल, दशरथ सिंह राव सहित कई शिव भक्त मौजूद रहे।