Posted inCrime News (अपराध समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

बड़ी खबर : बैंक डकैती की योजना बनाते हुए एक गिरफ्तार, चार फरार – Video News

एक अवैध देसी पिस्टल, बिना नंबरी बोलेरो कैंपर गाड़ी के साथ अन्य सामग्री जप्त

आरोपियों के निशाने पर था संभवत एसबीआई बैंक

झुंझुनू, झुंझुनू जिले के उदयपुरवाटी पुलिस ने बैंक मैं डकैती की योजना बनाते हुए एक बदमाश को अवैध पिस्टल के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। वही मौके से चार आरोपी फरार हो गए। पुलिस से मिल रही जानकारी के अनुसार संभवत आरोपियों का निशाना एसबीआई बैंक था या फिर बैंक से बड़ी रकम लेकर निकलने वाला कोई भी ग्राहक लेकिन मुख्य उद्देश्य डकैती ही था। पुलिस ने आरोपी के पास से एक देसी पिस्टल बरामद की है। इसके साथ ही बिना नंबर की बोलेरो कैंपर गाड़ी को भी जप्त किया है। जिसके अंदर से पुलिस को एक अन्य पिस्टल की मैगजीन तथा लोहे के पाइप, रोड इत्यादि भी मिले हैं। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी मनदीप सिंह पुत्र दातार सिंह राजपूत को गिरफ्तार किया है। वही उदयपुरवाटी के बस स्टैंड पर पुलिस के पीछा करने के दौरान चार आरोपी मौके से फरार हो गए। वही पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपी से पूछताछ कर रही है।