Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), परेशानी

बिजली विभाग की अनदेखी से झूलते तारों से आये दिन हो रही है घटनाए

बाघोली जीएसएस से जुड़े गांवो में सराय, सुरपुरा, जोधपुरा, जगदीशपुरा, पापड़ा, पचलंगी, बाघोली में झूलते तारों व कंरट से कई घटनाए हो चुकी है। इसके बाद भी बिजली विभाग ढीले तारों व पेड़ो से गुजर रहे तारो पर ध्यान नही दे रहा है। ग्रामीणों के बताने के बाद भी कर्मचारी ढ़ीले तारों को ठीक नही कर रहे है।उनकी लापरवाही ग्रामीणों पर भारी पड़ रही है। प्रशासन बिजली विभाग को शख्त निर्देश देकर ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए पाबंद करना चाहिए।