Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) – झुंझुनू, सीकर, चूरू, Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

बाईक फिसलने से चालक हुआ गंभीर घायल

बाईक अनियंत्रित होने से पलटी

सूरजगढ़,[के के गांधी ] बाईक फिसलने से चालक हुआ गंभीर रूप से घायल। जानकारी के अनुसार आज मंगलवार दोपहर लोटिया निवासी संजय मेघवाल पुत्र बजरंग लाल उम्र 23 साल सूरजगढ़ से अपने गांव जा रहा था लोटिया रोड़ से निकलते ही बाईक अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में संजय गंभीर रूप से घायल हो गया सूचना पर पहुंची जीवन ज्योति रक्षा समिति की एम्बुलेंस से घायल को सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया।