Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) – झुंझुनू, सीकर, चूरू, Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

बाईक फिसलने से एक युवक की मौत

मण्डावा मोड के पास

आज शनिवार अलसुबह मण्डावा मोड के पास बाईक फिसलने से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस जानकारी के अनुसार मृतक लोकेश जाट उम्र 20 सुबह बाईक से स्टेडियम की तरफ जा रहा था अचानक बाईक फिसलकर चैम्बर से टकरा गई । घायल अवस्था में लोकेश जाट को बीडीके अस्पताल ले जाया गया लेकिन सर में गंभीर चोट लगने के कारण लोकेश ने अस्पताल में ही दम तोड दिया। लोकेश निकटवर्ती ग्राम लूणा का रहना वाला था जो बीएसी का छात्र था । झुंझुनूं में किराये के मकान मे रहकर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहा था। वही मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनो को सौंप दिया गया ।