Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) – झुंझुनू, सीकर, चूरू, Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

बाईक के सामने गाय आने से हुआ हादसा

सूरजगढ़ [कृष्ण कुमार गाँधी ] बाईक के सामने अचानक गाय आ जाने से हुए हादसे में बाईक पर सवार दो जने गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार रविवार सांय पांच बजे मनफरा निवासी रामनिरंजन व धतरवाला निवासी पूर्ण भगत लोहारू से सूरजगढ़ की तरफ जा रहे थे कासनी के पास अचानक सामने गाय आ जाने के कारण बाईक अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे दोनों जने घायल हो गए। ग्रामीणों की सुचना पर पहुंची जीवन ज्योति रक्षा समिति की एम्बुलेंस से घायलों को कस्बे के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। रामनिरंजन की हालत गंभीर होने से डॉक्टरों ने उसे झुंझुनूं रैफर कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया।