Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) – झुंझुनू, सीकर, चूरू, Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

बाईक की आमने सामने हुई टक्कर

सूरजगढ़ [के के गाँधी] सडक़ हादसे में दो युवक घायल हो गए। जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह कस्बे के काजड़ा चुंगी पर दो बाईकों की आमने सामने हुई टक्कर में दो युवक घायल हो गए। हादसे में सचिन चौधरी व द्वारका चौधरी निवासी चरखी दादरी घायल हो गए। सुचना पर पहुंची जीवन ज्योति रक्षा समिति की एम्बुलेंस से घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पुलिस ने मौका स्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी जुटाई।