Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) – झुंझुनू, सीकर, चूरू, Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

सड़क हादसे में बाइक सवार की मौके पर हुई मौत

उदयपुरवाटी नांगल बस स्टैंड पर हुआ हादसा

उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल ] कस्बे के निकटवर्ती ग्राम पंचायत नांगल बस स्टैंड पर दिल्ली सीकर स्टेट हाईवे पर देर शाम अज्ञात वाहन की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मंगल चंद पुत्र जगदीश प्रसाद सैनी उम्र 30 वर्ष निवासी आदर्श नगर ग्रामपंचायत बागोरिया की ढाणी का बताया जा रहा है। सूचना पर पुलिस प्रशासन मय पुलिस जाब्ते के मौके पर पहुंचा। पुलिस प्रशासन ने शव कब्जे में लेकर राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मुर्दाघर में रखवाया। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो मोटरसाइकिल सवार के पीछे से टक्कर लगने से बड़ा हादसा हुआ है। जिससे सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। लगभग 1 घंटे तक शव सड़क पर पड़ा रहा।