Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

बाइक से फिसल कर तारो में उलझा, कटा गला

मानोता गांव में

खेतडीनगर [हर्ष स्वामी ] मानोता गांव में देर रात युवक का गला कट गया। जिसको घायलावस्था में सिंघाना के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। एंबुलेंस पायलेट ओपी सैनी ने बताया कि शुक्रवार रात्रि कारोडी (हरियाणा) निवासी प्रदीप पुत्र जयनारायण मानोता से बाईक पर मामा के घर आ रहा था। बाईक अनियंत्रित होकर फिसल गई। युवक पास में पडे तारो में गिरने से गला कट गया। घायल को एम्बुलेंस की सहायता से सिंघाना के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां पर प्रभारी डाॅ चंद्रशेखर गजराज के नेतृत्व में प्राथमिक उपचार किया गया। युवक की हालत गंभीर होने पर रेफर कर दिया गया।