Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

बाईक टैक्टर से टकराकर गाडी से टकराई, 2 जने घायल

मुरादपुर के पास

सिंघाना [हर्ष स्वामी ] मुरादपुर-डूमोली सडक मार्ग पर एक बाईक टैक्टर व गाडी से टकराने पर दो जने घायल हो गये। जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर को सिंघाना से पचेरी की तरफ बाईक पर दो युवक जा रहे थे। मुरादपुर-डूमोली के बीच बाईक ट्रैक्टर से टकराकर गाडी के टकरा गई। हादसे में बाईकसवार 23 वर्षीय विकास पुत्र सहीराम निवासी रसूलपुर व 19वर्षीय योगेष पुत्र सत्यवीर निवासी रसूलपुर घायल हो गये। घायलो को 104 एम्बुलेंस के पायलेट औमप्रकाश सैनी ने सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां पर डाॅ चंद्रशेखर गजराज के नेतृत्व में प्राथमिक उपचार कर छुट्टी दे दी।